अपना बिहार कुछ ऐसा हो, जहाँ खेतों में सालो भर हरियाली हो।
किसानों के माथे पर पसीना तो हो, पर ओठों पर मुस्कान हो।
कोई भी बेटी स्कूल जाने को न तरसे, और देर सवेर शाम को बेझिझक घर से बाहर निकल सके ।
अपना बिहार कुछ ऐसा हो कि कोई भी माता-पिता बेटी होने पर दुखी न हो।
बेटी ब्याहने के लिये न गैया बिके न खेत खलिहान बिके।
किसी का बेटा मजदूरी करने गुजरात व पंजाब न जाये ।
बिहार में उसके लिये भरपूर रोजगार हो, खेतों में पानी हो।
नदी नालों पर बाँध हो, आम लीची के लहलहाते बगान हो।
चीनी के सभी पुराने कारखाने फिर से चालू हो ।
भाई भाई में प्यार हो ,पड़ोसियों में तकरार न हो।
विक्रमशिला और नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुत्थान हो।
भारत ही नहीं पूरे विश्व में बिहार का अपना नाम हो।
हमारा बिहार ऐसा हो कि हम गर्व से कह सकें कि हम बिहारी हैं ।
हम गर्व से कह सकें कि हम बिहारी हैं, हम गर्व से कह सकें कि हम बिहारी हैं ।
जयहिन्द जयभारत वन्देमातरम
Monthly Archives: November 2022
अपना बिहार कुछ ऐसा हो
माटी में ही मिल जायेगी
सब कुछ माटी से आती है, फिर माटी में मिल जाती है ।
गर्व तू किसका करता वन्दे, क्यों ऐसे इठलाता वन्दे ।
बचपन और जवानी का, या फिर हीरे मोती का।
बूढ़े होते कमर झुकेगी, हीरे मोती साथ न देगी।
बीमारी में रोते रोते, यो ही बुढ़ापा कट जायेंगी ।
चार दिनों का जीवन तेरा, फिर माटी में मिल जायेगी ।
माटी से ये बना शरीरा, माटी में ही मिल जायेगी ।
माटी में ही मिल जायेगी ।
जयहिन्द जयभारत वन्देमातरम
बेटे की माँ
बेटे की माँ
एक विधवा अपनी तीन साल की बेटी के साथ बाग में टहलने आया करती थी । वहीं एक विधुर भी अपने चार साल के बेटे के साथ टहलने आया करते थे । दोनों बच्चों में दोस्ती हो गयी, वो आपस में घुल-मिल कर खेलते कूदते थे। एक दिन बच्चों ने अपने माता-पिता को एक दूसरे से मिलवाया। दोनों आपस में अभिवादन कर अपना अपना परिचय दिया।
ऐसे ही दोनों बाग में टहलते हुए आपस में मिलते रहे । महीना बीत गया, बेटे ने अपने बाप से कहा, पापा मुझे माँ और बहन का प्यार मिल गया है क्या आप उसे अपने घर ला सकते हैं? पिता सोच में पड़ गया और बोला बेटा हम इसपर विचार करेंगे । सप्ताह बाद पुरुष ने महिला से कहा, क्या आप मेरे बेटे की माँ बनना पसंद करेंगी? महिला मुस्कुराई और बोली, आप को बच्चों की माँ चाहिए या अपने लिये पत्नी? पुरुष मुस्कुराया और बोला मुझे तो बच्चों की माँ चाहिए । महिला बोली अगर आप ने अपने लिये पत्नी बोला होता तो मैं कतई इस रिश्ते के लिये हा नहीं करती । फिर दोनों एक दूसरे के आँखो में देखा और जीवन भर साथ साथ रहने के लिये फैसला कर लिया ।
जयहिन्द जयभारत वन्देमातरम
Recent Comments