हिंदुओं का रखवाला है, सिक्ख हमारे आँखों का तारा है ।
भारत में हिन्दुओं का अस्तित्व है, उसका श्रेय गुरू तेगबहादुर जी का बलिदान है।
गुरु जी का अटल धैर्य और साधना है ।
भारत माँ का दुलारा, सीमा पर सबसे आगे रहने वाला।
देश और मातृभूमि के लिए, सदा सिर पर कफन बाधकर तैयार रहने वाला ।
हम न कभी अलग थे न हैं , एक ही माँ के दो बेटे हैं ।
बड़ा भाई सिक्ख है तो छोटा भाई मौना है ।
न वो हमसे अलग हैं न हम उनसे, वे बड़े हैं तो हम छोटे हैं ।
हम आपस में सगे भाई हैं , एक ही माँ के जाई हैं ।
हम आपस में सगे भाई हैं, एक ही माँ के जाई हैं ।
जयहिंद-जयभारत-वन्देमातरम।
सत श्री अकाल, वाहे गुरूकी खालसा वाहे गुरू की फ़तह ।
Recent Comments