खुश रहें, खुशहाल रहें,
दिल से दुआ हम करते हैं।
स्वस्थ्य सदा सपरिवार रहें,
मन में उमंग हो कभी न कोई गम हो।
ईश्वर भजन हो, मित्रों का संग हो।
आते जाते सज्जनों से मीठी बोलचाल हो।
भाई बहना का प्यार हो,
माँ बाप का सर पे हाथ हो।
पति पत्नी में प्यार हो,
सुखी सब संसार हो।
हम हों न हों, हमारी भी याद हो,
शुभ कामना है हमारी, चेहरे पर मुस्कान हो।
पर कभी भी न कोई गुमान हो,
न पड़ोसी आप से परेशान हो ।
यही दुआ है इनसानीयत ही ईमान हो।
इनसानीयत ही ईमान हो।
सुप्रभातम सुप्रभातम सुप्रभातम ।
Recent Comments